Add To collaction

ना रुकेगा 2022

आँचल जब कालेज पहुंचती है तो उसे सामने क्लासमेट तारा चौधरी नज़र आती है। 


"अरे कहां रह गई थी महारानी साहिबा, पुरा कालेज आपके आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है। अगर आप ना आती तो आज कालेज स्थगित करना पड़ता।" तारा ने अजीब तरीके से अपने सिर को झुका कर कहा।


हो गया तेरा नाटक शुरू मिस ड्रामा क्वीन। लगता है फिर से कोई ऐतिहासिक सीरीज देख कर आई हो। आँचल ने तारा के सिर पर हल्के से मारते हुए कहा।


"सही कहा तुमने आँचल, यह नौटंकीबाज रात को फिर से राजाओं वाली फिल्म लगा कर बैठ गई थी। ना खुद सोई ना मुझे सोने दिया वो तो भला हो केबल नेटवर्क का जो अचानक से बंद हो गया वरना इसने तो पुरी रात जगाने का प्लान बना कर रखा था। तारा की बहन सारा ने तारा को घूरते हुए कहा।


"क्या तुम दोनों भी, जब देखो‌ तब मेरे पीछे पड़ी रहती हो। खबरदार अगर दोबारा हमारे समक्ष फिल्मों की जरा सी भी बुराई की तो हम आप दोनों को दीवारों में चिनवाने का फरमान जारी करवा देंगे। फिर मत कहना कि सावधान नहीं किया था।" तारा ने एक आंख दबाते हुए कहा।


 नोटिस बोर्ड पर कोई नया नोटिस लगाया गया है। तो दोनों नोटिस बोर्ड की तरफ चल देती हैं। तभी एक लड़का(हर्ष) भागता हुआ आँचल से टकरा जाता है। जब आँचल की नजर उस पर पड़ती है तो वो चौंक जाती है। क्यूंकि वो लड़का उसे जाना पहचाना सा लगता है। जिस से आँचल सोच में पड़ जाती है लेकिन तारा के बुलाने पर ख्यालों से बाहर निकल कर वहां से चली जाती है। नोटिस बोर्ड पर दो दिन बाद माधवपुर में एक मैडिकल कैंप लगाने के बारे में लिखा होता है। जिसके लिए कल दोपहर को बस निकलेगी और अगली सुबह माधवपुर में कैंप शुरू कर दिया जाएगा। इस कैंप के लिए कालेज के पन्द्रह स्टूडेंट्स को चुना गया है। जिसमें आँचल, तारा और हर्ष भी शामिल हैं।


नान स्टाप 2022

   37
5 Comments

Shnaya

23-Apr-2022 09:47 PM

Very nice 👍🏼

Reply

PHOENIX

22-Apr-2022 10:35 PM

शानदार शुरुआत।

Reply

Gunjan Kamal

22-Apr-2022 10:01 PM

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 👌🙏🏻

Reply